fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली के दो युवकों की वाराणसी में मौत, इस तरह हुआ हृदयविदारक हादसा, मातम में बदली शादी की खुशी

चंदौली। वाराणसी के फुलवरिया इमलिया घाट इलाके में चचेरी बहन की शादी में शरीक होने गए चंदौली निवासी दो युवकों की सोमवार की देर रात कुएं में गिरने से मौैत हो गई। शादी समारोह के दौरान ही एक युवक कुएं में गिर पड़ा। दूसरा युवक उसे बचाने के लिए रस्सी के सहारे उतरा। लेकिन कुएं में जहरीली गैस रिसाव के चलते दोनों युवक बाहर नहीं निकल सके और पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। शादी की खुशी मातम में बदल गई।
चंदौली कोतवाली के कटसिल गांव निवासी विष्णु राम का 25 वर्षीय पुत्र रोहित अपनी ममेरी बहन की शादी में शामिल होने वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया इमलिया घाट स्थित उसके घर गया था। इसी शादी में शामिल होने बलारपुर सकलडीहा निवासी लालचंद का 38 वर्षीय पुत्र संतोष भी आया था। जिस युवती की शादी थी वह संतोष की चचेरी बहन थी। 23 मई को बारात आई और शादी की रस्म चल रही थी। इसी बीच संतोष दुर्घटनावश घर के पास ही में स्थित कुएं में गिर पड़ा। उसकी आवाज सुनकर रोहित रस्सी लेकर बचाने के लिए कुएं में उतर गया। रोहित ने संतोष को बचा भी लिया और दोनों रस्सी के सहारे ऊपर आ रहे थे। लेकिन कुएं में जहरीली गैस होने के कारण रोहित का दम घुटने लगा और उसके हाथ से रस्सी छूट गई। दोनों युवक पानी में डूबने लगे। रिश्तेदारों और अन्य लोगों ने दोनों को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना पुलिस को दी गई। काफी मशक्कत के बाद शवों को कुएं से बाहर निकाला गया। आनन-फानन में शादी की रस्म पूरी कर बारात को विदा किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!