fbpx
वाराणसी

Varanasi News : मतगणना वाले दिन इन रास्तों पर रहेंगे यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन

वाराणसी। नगर निकाय चुनाव की मतगणना 13 मई को पहाड़िया मंडी में होगी। मतगणना को सकुशल संपन्न कराने, प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की सुविधा के लिए कुछ मार्गों पर यातायात प्रतिबंध व डायवर्जन लागू किया गया है। ट्रैफिक विभाग के अनुसार, यह व्यवस्था सुबह छह बजे से मतगणना खत्म होने तक लागू रहेगी।

आजमगढ़ की ओर आने वाले सभी वाहनों को पांडेयपुर चौराहे (फ्लाईओवर के नीचे) से काली मंदिर की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को हुकुलगंज रोड पर मोड़कर चौकाघाट होते हुए गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।

आजमगढ़ की ओर से लालपुर तिराहे से होकर काली मंदिर की ओर जाने वाले वाहनों को लालपुर पुलिस चौकी से सीधे डायवर्ट कर पांडेयपुर होकर हुकुलगंज रोड से गंतव्य की तरफ भेजा जाएगा।

काली मंदिर से कोई वाहन पहडिय़ा मंडी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को दाहिने मोड़ कर पंचकोशी मार्ग होते हुए गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।

पुलिस लाइन ओवरब्रिज के ऊपर व पांडेयपुर से काली मंदिर की ओर वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को ओवरब्रिज के नीचे से पांडेयपुर होकर गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।

चौबेपुर, सारनाथ की ओर से आने वाले वाहनों को आरटीओ तिराहे से पहडिय़ा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन्हें आशापुर की ओर डायवर्ट करेंगे जो चंद्रा चौराहा से पंचकोशी चौराहा या सारनाथ से रिंग रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा।

गाजीपुर की ओर से आने वाले सभी वाहन लेढ़पुर सरदार स्वीट्स के सामने तक आ सकेंगे।

काली मंदिर से पहडिय़ा चौराहे तक सभी कट्स से भी किसी प्रकार के वाहन को वाराणसी-गाजीपुर रोड पर नहीं आने दिया जाएगा।

मतगणना के दिन किसी वाहन को काली मंदिर से पहडिय़ा मंडी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन्हें काली मंदिर से आवास विकास, भक्ति नगर रोड या पांडेयपुर चौराहे की ओर मोड़ दिया जाएगा।

मतगणना में शामिल पास धारक अधिकारी व कर्मचारी के वाहन, अति आवश्यक सेवाएं व एंबुलेंस आदि को डायवर्जन से मुक्त रखा जाएगा।

पार्किंग प्लान
पहड़िया गेट नंबर एक के अंदर (सीआरपीएफ वाहिनी गेट से पहले अधिकारियों के लिए)।

पहड़िया गेट नंबर दो के अंदर तिराहा पार्किंग मतगणना व पुलिसकर्मियों के लिए।

गेट नंबर तीन आवास विकास कालोनी की ओर प्रत्याशियों, समर्थकों व कार्यकर्ताओं के लिए पार्किंग।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!