fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

chandauli news: पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह का स्कूल कर रहा सरकारी मानकों की घोर अनदेखी, बीएसए ने जारी किया पत्र

चंदौली। समरथ को नहीं दोष गोसाईं…। मामला पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष से जुड़ा है तो बेसिक शिक्षा अधिकारी की नोटिस सरकारी फाइलों की मोटी तह में दब कर रह जाएगी। फिलहाल पूरा विवरण जान लीजिए। चकिया स्थित एसआरवीएस स्कूल में निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियिम की घोर अवहेलना की जा रही है। अभिभावकों ने शिकायत की है कि लाटरी के माध्यम से चयनित गरीब वर्ग के बच्चों का विद्यालय में प्रवेश नहीं लिया जा रहा है। बहरहाल बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने पत्र जारी कर बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियिम के तहत निजी स्कूलों में भी अलाभित समूह और दुर्बल वर्ग के बच्चों का प्रवेश कराने जाने का नियम है। गरीब बच्चे भी अच्छे स्कूलों में पढ़ सकें इसलिए सरकार ने यह योजना बनाई है। लेकिन सरकार की नुमाइंदगी का दावा करने वाले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के चकिया स्थित एसआरवीएस स्कूल में कायदों की अनदेखी की जा रही है। क्षेत्र के कई अभिभावकों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई और बेसिक शिक्षा अधिकारी तक अपनी बात पहुंचाई। बहरहाल बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने विद्यालय को पत्र जारी कर लाटरी के माध्यम से चयनित गरीब वर्ग के बच्चों का प्रवेश लेने का निर्देश दिया है। देखना यह है कि इस निर्देशों का कितना अनुपालन हो पाता है।

अभिभावकों की शिकायत पर चकिया के एसआरवीएस स्कूल को पत्र जारी कर निर्देश दिया गया है कि लाटरी के माध्यम से चयनित अलाभित और दुर्बल वर्ग के बच्चों का विद्यालय में प्रवेश सुनिश्चित कराएं। – सत्येंद्र कुमार सिंह बीएसए चंदौली।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!