
मऊ। दरवाजे पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में एक युवक वहशी बन गया। फावड़ा लेकर श्रमिक पर टूट पड़ा और उसकी हत्या कर दी। बीच बचाव करने गए लोगों को भी दौड़ा लिया। किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी कि उसके पास जाए। आरोपित को गिरफ्तार करने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। घटना कोपागंज थाना क्षेत्र के कोपा कोहना गांव की है।
कोपा कोहना गांव निवासी युवक की उसी के पड़ोसी से गाड़ी खड़ा करने को लेकर विवाद हो गया था। बुधवार की दोपहर आरोपित युवक जमीन पर चल रहे निर्माण स्थल पर पहुंचा और वहां काम कर रहे 26 वर्षीय युवक को फावड़े से काट हत्या कर दी। बीच-बचाव करने आए लोगों को भी दौड़ा लिया और दो तीन लोगों को घायल कर दिया। हत्या के बाद भी वहशी खून से सना फावड़ा लेकर जमीन से चारों तरफ घूमता रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस भी युवक का वहशीपन देखकर सकपका गई। किसी तरह उसे गिरफ्तार किया गया। एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और घटना के बाबत जानकारी प्राप्त की।