fbpx
क्राइमराज्य/जिलावाराणसी

लखटकिया बदमाश रोशन किट्टू पुलिस मुठभेड़ में ढेर

वाराणसी। सिरदर्द बने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू को वाराणसी पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। गुरुवार की रात जैतपुरा थाना क्षेत्र के डाट पुल सरैया के पास पुलिस और बदमाश का आमना-सामना हुआ। दोनों तरफ से गोलियां चलीं। पुलिस की गोली से घायल किट्टू को इलाज के लिए कबीरचाौरा अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बदमाश के कब्जे से 30 और 32 बोर की दो पिस्टल, एक बाइक और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ। मुठभेड़ में दारोगा विनय तिवारी और आरक्षी जितेंद्र सिंह को भी चोट आई। दोनों का चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।

कुख्यात बदमाश की हिमाकत देखिए, पिस्टल सटाया और मांगी रंगदारी


एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका था। बीते 28 अगस्त को चाौकाघाट में दोहरे हत्याकांड में भी वांछित था। 15 नवंबर को रेशम कटरा में सराफा कारोबारी सुरेश सेठ के घर में घुसकर कनपटी पर पिस्टल सटाकर रंगदारी मांगी थी। घटना का सीसी टीवी फुटेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। किरकिरी होने से बाद वाराणसी पुलिस हाथ धोकर बदमाश के पीछे पड़ गई। बहरहाल डाट पुल सरैया के पास पुलिस अधीक्षक नगर विकास चंद्र त्रिपाठी, सीओ अमरेश सिंह, निरीक्षक अश्वनी पांडेय, शशिभूषण राय के नेतृत्व में हुई मुठभेड़ में बदमाश को मार गिराया गया। एसएसपी अमित पाठक भी मौके पर पहुंचे और पुलिस की इस कामयाबी के बाबत मीडिया को जानकारी दी। बताया कि रोशन पर दो दर्जन मुकदमे केवल हत्या, हत्या के प्रयास और रंगदारी के दर्ज हैं। ये कांट्रैक्ट किलर भी था। पुलिस टीम को दो लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की गई। किट्टू की मौत के साथ ही वाराणसी मे आतंक के एक अध्याय का अंत भी हो गया।

Leave a Reply

Back to top button