fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

पूर्वांचल टाइम्स की खबर का असर, शहाबगंज बीआरसी का वसूलीबाज शिक्षक निलंबित, जांच

चंदौली। वेतन बिल और सेवा पुस्तिका के नाम पर शिक्षकों से जबरन वसूली करने वाले बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक को विभाग ने निलंबित कर दिया है। आरोपित शिक्षक और एक अध्यापक के बीच बातचीत का आडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई। पूर्वांचल टाइम्स ने सबसे पहले इस खबर को जिलाधिकारी संजीव सिंह के वर्जन के साथ प्रसारित किया। डीएम ने निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आडियो की जांच कराई तो सत्यता सामने आई। इसके बाद बीआरसी शहाबगंज में वेतन बिल और सेवा पुस्तिका अपडेशन का कार्य देखने वाले पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक रमापति को निलंबित कर दिया गया। साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। माना जा रहा है कि कई  शिक्षक और बाबू लपेटे में आ सकते हैं।
पिछले दिनों सोशल मीडिया में एक आडियो वायरल हुआ। इसमें बीआरसी शहाबगंज में तैनात शिक्षक रोहाखी विद्यालय के शिक्षक से वेतन बिल के नाम पर पांच सौ रुपये घूस की मांग कर रहे थे। वसूलीबाज शिक्षक ने यह भी कहा कि वर्षों से यह सिस्टम चला आ रहा है। यह पैसा लेखा कार्यालय तक पहुंचाया जाता है। उसने यहां तक कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में निर्माण के नाम पर आने वाले धन का कुछ हिस्सा बीईओ के जरिए बीएसए तक भी पहुंचता है। बहरहाल शिक्षक ने पैसा देने से साफ इंकार कर दिया। पूर्वांचल टाइम्स ने इस खबर को डीएम से बात कर प्रकाशित किया। जिलाधिकारी इसपर गंभीर हुए और जांच कर कार्रवाई आदेश दिया। प्रथम दृष्ट्या जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपित शिक्षक रमापति राम को निलंबित कर दिया गया। बीईओ शहाबगंज पीसी यादव ने बताया कि टीम गठित कर मामले की जांच कराई जा रही है। यदि इसमें बाबुओं की संलिप्तता मिली तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!