fbpx
क्राइममिर्ज़ापुरराज्य/जिला

मिर्जापुर जिले के इस थाने की अवैध वसूली लिस्ट वायरल, आईजी ने की कार्रवाई की मांग

 

मिर्जापुर। चंदौली जिले के मुगलसराय थाने की वसूली लिस्ट ने महकमे में भूचाल ला दिया था। प्रकरण ने पुलिस की खूब किरकिरी कराई। अब मिर्जापुर जनपद के अदलहाट थाने की अवैध वसूली लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चा में है। दावा किया जा रहा है कि गोकशी, गांजा बिक्री, डीजल चोरी, गाड़ी कटिंग और ओवरलोडिंग आदि अवैध कार्यों के बदले पुलिस की जेब में 20 लाख रुपये प्रतिमाह जा रहे हैं। आईजी नागरिक सुरक्षा अमिताभ ठाकुर ने एडीजी जोन और डीजीपी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है। हालांकि वसूली लिस्ट वायरल होने के बाद से महकमे में खलबली मची हुई है।

गलत कार्यों की बदौलत पुलिस का दामन दागदार होता जा रहा है। पड़ोसी जनपद चंदौली के मुगलसराय पुलिस की वसूली लिस्ट वायरल होने के बाद इसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हुई। विजिलेंस की जांच में काफी हद तक आरोपों की पुष्टि भी हुई थी। इस मामले में तत्कालीन कोतवाल शिवानंद मिश्र को लाइन हाजिर कर दिया गया और बाद में उनका स्थानांतरण अपराध शाखा लखनऊ हो गया। इसकी जांच अभी चल ही रही थी कि मिर्जापुर जिले के अदलहाट पुलिस की अवैध वसूली लिस्ट ने महकमे में खलबली मचा दी। आरोप लगे हैं कि पुलिस प्रतिमाह तकरीबन 20 लाख रुपये का वारा-न्यारा कर रही है। बदले में अवैध कार्यों की खूली दूट दी जा रही है। ऐसे मामलों को शिद्दत से उठाने वाले वरिष्ठ आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने महकमे में उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समुचित कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!