
Chandauli News: जनपद के पड़ाव इलाके और मुगलसराय में देह व्यापार का अवैध कारोबार इन दिनों बेधड़क चल रहा है। आर्केस्ट्रा और सांस्कृतिक आयोजनों की आड़ में युवतियों से जबरन और संगठित तरीके से देह व्यापार कराया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, इस गोरखधंधे में कॉल गर्ल के साथ-साथ अब प्लेबॉय सर्विस भी शुरू हो चुकी है।
इस पूरे नेटवर्क को बड़े ही योजनाबद्ध ढंग से संचालित किया जा रहा है। ग्राहक को नगर क्षेत्र स्थित एक ऑफिस में बुलाया जाता है, जहां सबसे पहले उसका मोबाइल जमा करवा लिया जाता है। इसके बाद उसे एक ‘ग्रीन कार्ड’ दिया जाता है, जो एंट्री पास के रूप में काम करता है। इसी कार्ड को दिखाकर ग्राहक को मुगलसराय के नए नए खुले होटल में भेजा जाता है, जहां होटल कर्मचारी उसे तुरंत अंदर एंट्री देते हैं। वापसी के समय ‘ब्लू कार्ड’ दिखाकर ग्राहक बाहर निकलता है।
जानकारी के मुताबिक, डिमांड और कैटेगरी के हिसाब से लड़कियां उपलब्ध कराई जाती हैं। कई बार पहले भी इस क्षेत्र से देह व्यापार में लिप्त महिलाएं और युवतियां पकड़ी जा चुकी हैं, बावजूद इसके यह धंधा लगातार फल-फूल रहा है।
हैरानी की बात यह है कि स्थानीय पुलिस को इस रैकेट की भनक तक नहीं, या फिर जानबूझकर अनजान बनी हुई है। बड़े शहरों की तर्ज पर मुगलसराय में जिस तरह से यह कारोबार चल रहा है, उसने कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।