fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: युवकों पर मौत बनकर गिरी विद्यालय भवन की जर्जर दीवार, तीन दबे, एक की मौत, एसपी मौके पर

चंदौली। सदर कोतवाली अंतर्गत दिघवट गांव में मंगलवार को राजकीय इंटर कालेज की जर्जर दीवार भरभरा कर गिर पड़ी। गांव के ही तीन युवक दब गए। ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाला। एक की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। जानकारी होते ही एसपी सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

दिघवट गांव में राजकीय इंटर कालेज का एक भवन जर्जर होने के कारण निष्प्रयोज्य घोषित कर दिया गया है। सोमवार को हुई आंशिक बरसात के कारण कुछ किसानों ने जर्जर भवन में धान रख दिया। पास ही में थ्रेसिंग का काम भी चल रहा था। मंगलवार की सुबह गांव के तीन युवक भवन के पास बैठ कर अपनी फसल की निगरानी कर रहे थे। अचानक एक जर्जर दीवार भरभराकर गिर पड़ी। तीनों युवक दब गए। अन्य ग्रामीणों ने शोच मचाना शुरू किया तो लोग जुटे और मलबे में दबे युवकों को बाहर निकाला। गंभीर चोट लगने के कारण 30 वर्षीय नीरज राजभर की मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक दिनेश और सत्येंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी होते ही एसपी मौके पर पहुंच गए। जेसीबी लगाकर मलबे को हटाया जा रहा है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थ्रेसिंग के कारण हो रही कंपन और बरसात के चलते जर्जर भवन की दीवार गिर गई। एक की मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए जिन्हें इलाज के बाद छुट्टी मिल गई है। राजस्व विभाग मुआवजे की प्रक्रिया में जुटा है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!