fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

कप्तान ने धर्मगुरुओं के साथ की बैठक, बोले, सोशल मीडिया पर भड़काउ पोस्ट डालने वालों की खैर नहीं

चंदौली। रमजान व आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बुधवार को कार्यालय में हिंदू व मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक की। उन्होंने आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की। साथ ही सोशल मीडिया पर भ़डकाउ पोस्ट साझा न करने की हिदायत दी। बोले, धर्म स्थलों पर बेवजह अधिक भीड़ न जुटाएं।

 

उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। उपद्रवियों व अवांछनीय तत्वों की सूचना तत्काल ११२ नंबर पर फोनकर दें। पुलिस सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखते हुए कार्रवाई करेगी। उन्होंने धर्मगुरुओं से अपील किया कि किसी भी धार्मिक स्थल पर बेवजह भीड़ न जुटने दें। इसको लेकर लोगों को भी जागरूक करें। पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है। वाट्सएप, फेसबुक पर किसी तरह की भ्रामक अथवा भड़काउ पोस्ट कदापि न साझा करें। ऐसा करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने सीओ व थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में चक्रमण करने का निर्देश दिया है। कहा कि सभी एसओ व हल्का इंचार्ज क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाए रखें। उपद्रवियों व अवांछनीय तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

Back to top button
error: Content is protected !!