fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

समय देवी की प्रतिमा की हुई प्राण प्रतिष्ठा, गांव में मान्यता, संकट में रक्षा करती हैं देवी

चंदौली। क्षेत्र के रेवसा (माटीगांव) स्थित जीर्णशीर्ण मंदिर का जीर्णोद्धार कराकर समय देवी की प्रतिमा की स्थापना कराई गई। गांव में मान्यता है कि देवी संकट के समय गांव की रक्षा करती है। इसलिए गांव हमेशा प्राकृतिक आपदा व संकटों से मुक्त रहा। इस अवसर पर विशाल भंडारे व कीर्तन का भी आयोजन किया गया। इसमें श्रद्धालुओं की भीड़ रही।

 

रेवसा गांव की आबादी लगभग दो हजार है। गांव में स्वम्भू शिवलिंग दो स्थानों पर है। ग्रामीण पूरी आस्था के साथ मंदिरों में दर्शन-पूजन करते हैं। गांव के लोगों में मान्यता है कि समय देवी की महिमा के चलते कभी प्राकृतिक आपदा या कोई बड़ा संकट नहीं आया। ऐसे में लोग गांव के लोगों आपसी सहयोग से मंदिर का नवनिर्माण कराया। मंदिर में प्रतिमा की भी प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। इसके उपलक्ष्य में अखंड हरिकिर्तन का आयोजन किया गया। हरिकीर्तन समाप्त होने के बाद शनिवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें गांव व आसपास के इलाके के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। ग्राम प्रधान शिवपूजन चौहान, राजेंद्र यादव, नन्दू खरवार, रामअधार चौहान, शिव यादव, कैलाश यादव, बनारसी पासवान, बच्चन यादव, विश्राम चौहान, सुरेंद्र यादव, धर्मेंद्र यादव, शंकर पासवान, गुलाब यादव, राजेश खरवार, पंचम चौहान, शंकर यादव, विजई खरवार, कामेश्वर यादव, रामनरायन, लल्लू यादव, दीपक यादव रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!