fbpx
rail newsचंदौलीराज्य/जिला

Rail news: छठ पूजा के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों की संख्या में वृद्धि

चंदौली। छठ पूजा के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनों की संख्या में वृद्धि की है। नई दिल्ली और आनंद विहार के लिए चलाई जा रही 06 जोड़ी विशेष ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। इन ट्रेनों में से कुछ के परिचालन अवधि में 30 नवंबर तक के लिए विस्तार किया गया है, जबकि अन्य के परिचालन अवधि में 21 और 24 नवंबर को 02 फेरों के लिए विस्तार किया गया है।

इन विशेष ट्रेनों में से कुछ के नाम और परिचालन अवधि इस प्रकार हैं

– गाड़ी संख्या 02393/02394 पटना-नई दिल्ली-पटना स्पेशल (संपूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल) के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे पटना एवं नई दिल्ली से अब 30 नवंबर तक चलाया जाएगा।
– गाड़ी संख्या 03329 पटना-नई दिल्ली स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 21 एवं 23 नवंबर को 02 फेरों के लिए किया गया है।
– गाड़ी संख्या 03330 नई दिल्ली-पटना स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 22 एवं 24 नवंबर को 02 फेरों के लिए किया गया है।
– गाड़ी संख्या 03317 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 19 एवं 21 नवंबर को 02 फेरों के लिए किया गया है।
– गाड़ी संख्या 03318 आनंद विहार-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 20 एवं 22 नवंबर को 02 फेरों के लिए किया गया है।

इन विशेष ट्रेनों के माध्यम से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में सुविधा होगी और उन्हें छठ पूजा के अवसर पर अपने परिवार और दोस्तों से मिलने का मौका मिलेगा।

Back to top button