fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

… जब मजदूरों के साथ खुद भी मिट्टी फेंकने और फावड़ा चलाने लगे पूर्व विधायक मनोज

चंदौली। सैयदराजा विधान सभा क्षेत्र के अमड़ा-सकलडीहा मार्ग पर स्थित क्षतिग्रस्त पचखरी पुलिया निर्माण में पूर्व विधायक और सपा के राष्ट्रीय सचिव ने श्रमदान किया। पुलिया क्षतिग्रस्त होने से यातायात पिछले छह माह से बाधित है। बीते शनिवार को पूर्व विधायक ने ग्रामीणों के साथ धरना दिया तो पीडब्ल्यूडी एक्सईएन ने सोमवार से वैकल्पिक मार्ग निर्माण का आश्वासन दिया। आज काम शुरू नहीं हुआ तो विधायक मजदूरों ने साथ मौके पर पहुंचे। वैदिक मंत्रोच्चर के साथ कार्य का श्रीगणेश कराया और खुद ही मिट्टी फेंकनी और फावड़ा चलाना शुरू कर दिया। यह देखकर वहां जुटी भीड़ ने भी मजदूरों का हाथ बंटाना शुरू कर दिया। पीडब्ल्यूडी एक्सईएन को जैसी ही इस बात की भनक लगी उन्होंने पूर्व विधायक से बात की और भरोसा दिलाया कि मंगलवार से विभाग काम शुरू करा देगा। पूर्व विधायक इस चेतावनी के साथ वापस लौटे कि यदि विभाग ने इस दफा वादाखिलाफी की तो वे ग्रामीणों के सहयोग से खुद ही वैकल्पिक मार्ग का निर्माण पूरा कराएंगे।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!