fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

छठ पूजा को लेकर तैयारियां जोरों पर, चकिया मां काली जी पोखरा की हुई साफ सफाई

मुरली श्याम/तरुण भार्गव

चंदौली। आस्था का महापर्व डाला छठ की तैयारी शुरू हो गई है। छठ पर्व के मद्देनजर ग्रामीण अंचलों में चहल-पहल बढ़ गई है। चकिया नगर स्थित ऐतिहासिक काली जी पोखरे पर छठ पूजा में भारी भीड़ जुटने की संभावना है। नगर के जय मां काली सेवा समिति व युगांधर सेवा समिति के कार्यकर्ता पोखरे की साफ सफाई में जुट गए हैं।

जय मां काली सेवा समिति के संरक्षक गुरुदेव चौहान के नेतृत्व में युवाओं की टोली पोखरे से कूड़ा-कचरा बाहर निकालने के साथ ही घाट पर जमी काई व फिसलन को दूर करने में लगी हुई है। कार्यकर्ताओं ने मां काली प्रांगण, पोखरे, घाटांे, चबूतरों की साफ सफाई व रंग रोगन का कार्य शुरू कर दिया है। समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान (लोहा सिंह ) ने बताया समिति के कार्यकर्ता पानी मे फेंके गए बोतल, कांच के टुकड़े, प्लास्टिक, ईंट पत्थर व सीढ़ियों पर जमी मिट्टी व गंदगी को साफ करने में लगे हुए हैं। पदाधिकारी शुभम मोदनवाल ने कहा कि लगातार साफ, सफाई की जाएगी ताकि डाला छठ पूजा करने वाली व्रती महिलाओं और उनके परिजनों को किसी तरह की असुविधा ना हो और ना ही पूजा में किसी तरह की बाधा आए। अखिलेश चौहान, मुरली श्याम, अजवंत चौहान, दरोगा चौहान, शिवाजी यादव, दीपक चौहान, विजय यादव, विक्की जायसवाल, किशन चौहान, बिजली चौहान, प्रमोद चौहान, अजीत, सोनू, कुमार, लल्ला, बबलू चौहान आदि उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!