fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

पुलिस ने पकड़ी 80 लाख की शराब, कंटेनर बरामद

चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के लेवा गांव से पुलिस, क्राइम ब्रांच और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने शनिवार को शराब से भरे एक कंटेनर संग दो तस्करों को गिरफ्तार किया। अवैध शराब हरियाणा से बिहार भेजी जा रही थी।


पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर उक्त मार्ग से तस्करों द्वारा शराब की तस्करी कर बिहार में शराब भेजी जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी चौकन्ना हो गए। शुक्रवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर लेवा मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच चकिया की तरफ से एक कंटेनर आती हुई दिखी। पुलिस ने जब कंटेनर की जांच की तो उसमें लगभग 80 लाख रुपये की शराब बरामद हुई। पुलिस ने कंटेनर सहित दो तस्करों को हिरासत में ले लिया। शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान सीओ चकिया शेषमणि त्रिपाठी ने बताया कि शराब तस्करी की सूचना काफी दिनों से मिल रही थी। इसी क्रम में जब पुलिस ने वाहन चेकिंग किया तो लेवा रोड पर एक कंटेनर से लगभग 80 लाख रुपए की शराब बरामद हुई। कंटेनर चालक व हेल्पर को गिरफ्तार किया। आरोपित शिवसैनी और बबलू कुमार हरियाणा के रहने वाले हैं। पूछताछ में चालक व हेल्पर ने बताया कि शराब को बिहार पहुंचाना था। इसके पूर्व भी दो खेप पहुंचा चुके हैं और दो खेप और भी पहुंचाना था। पुलिस टीम में प्रभारी स्वाट टीम राजीव सिंह, निरीक्षक सत्येंद्र कुमार यादव, बबुरी थाना प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह, अजीत कुमार सिंह आदि रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!