fbpx
वाराणसी

PM नरेन्द्र मोदी देंगे वाराणसी को 1400 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात, रोप-वे प्रोजेकट का करेंगे शिलान्यास

वाराणसी। पीएम मोदी के आगमन को लेकर वाराणसी में तैयारियां तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि 24 मार्च को स्वास्थ्य मंत्रालय के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करने के साथ ही काशीवासियों को 14 करोड़ से अधिक की 25 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें 6 परियोजनाओं का पीएम शिलान्यास भी करेंगे। पीएम के काशी आगमन से पहले तैयारियों को अंतिम रूप देने व जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 मार्च को वाराणसी आएंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 200 करोड़ के प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे और 5 से 6 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। शिलान्यास किये जाने वाले सभी प्रोजेक्ट दो से तीन साल में बनकर तैयार होंगे। शहर की मोबिलिटी के लिए महत्वपूर्ण रोप-वे प्रोजेकट का प्रधानमंत्री अपने इस प्रतावित दौरे पर शिलान्यास करेंगे।

वाराणसी की जनता को इसका काफी समय से इंतजार था। इसका पूरा प्रोजेक्ट 555 करोड़ का है। काशी के इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट के बनने के बाद कैंट से गदौलिया तक की दूरी महज 16 मिनट में पूरी कर ली जायेगी। इसके फर्स्ट फेज का शिलान्यास होगा जिसमें 5 स्टेशन और उनके टावर बनाये जाएंगे।

इसके अलावा यूटिलिटी शिफ्टिंग और लैंड एक्वायरिंग और अन्य कार्य जोड़ दिए जाएं तो पूरा प्रोजेक्ट 650 करोड़ का है। पीएम के प्रस्तावित दौरे से पहले, CM योगी आदित्यनाथ वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों और पीएम मोदी के द्वारा दिए जाने वाले सौगातों का स्थलीय निरीक्षण करने 17 मार्च को वाराणसी आ रहे है। सीएम योगी वाराणसी के विकासकार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी कर सकते है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!