fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

पीडीडीयू नगर में खतरे का सबब बने पाइप ढोने वाले वाहन, सीओ ने एक को किया सीज, यातायात विभाग बेखबर

REPORTER: रंधा सिंह

चंदौली। कह सकते हैं कि जिले का यातायात विभाग राहगीरों की सुरक्षा को लेकर बेपरवाह है। खासकर सबसे भीड़-भाड़ वाले शहर पीडीडीयू नगर में। यहां पाइप ढोने वाले वाहन खतरे का सबब बने हुए हैं। पाइप के सड़क पर गिरने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। आए दिन यह नजारा देखने को मिलता है। लेकिन यातायात महकमा बेखबर बना हुआ है। शुक्रवार को पाइप लदे वाहन से धड़ाधड़ कई पाइप सीओ के वाहन के आए गिर गए। सीओ ने चालक और यातायात विभाग के कर्मचारियों को फटकार लगाई और वाहन हो सीज करने का निर्देश दिया।
रेलवे के गेट नंबर दो के पास वाहन पर लदे लोहे के पाइप अचानक गिरने लगे। गनीमत थी कि आगे पीछे वाहन नहीं थे अन्यथा बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। सीओ मुगलसराय वहां से गुजर रहे थे। नजर पड़ी तो गाड़ी रुकवा दी और चालक को लापरवाही के लिए फटकार लगाते हुए वाहन को तत्काल सीज करने का निर्देश दिया। ऐसी घटनाएं पीडीडीयू नगर में आए दिन देखने को मिलती हैं। यातायात विभाग की लापरवाही रागहीरों की जान पर भारी पड़ सकती है। दिन में सड़क पर भीड़ के दौरान ऐसे वाहनों के आवागमन पर रोक की दरकार है।

Back to top button
error: Content is protected !!