fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

कलेक्ट्रेट में नामांकन, 10 फरवरी को जारी होगी अधिसूचना, चंदौली डीएम ने बताई आयोग की गाइड लाइन

चंदौली। विधायकी का चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी इस बार कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसके लिए चारों विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए नामांकन कक्ष बनाए जाएंगे। वहीं महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण व नवीन कृषि मंडी में ईवीएम का स्ट्रांग रूम रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने रविवार को चुनावी तैयारियों के बाबत जानकारी दी।

मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा व चकिया विधानसभा के प्रत्याशियों के नामांकन की व्यवस्था कलेक्ट्रेट में होगी। मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज और नवीन मंडी में स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ईवीएम रखी जाएगी। कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर चुनाव के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाएगी। 15 जनवरी तक प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा। प्रत्याशी अथवा राजनीतिक दलों के नेताओं की रैली, रोड शो आदि पूरी तरह से बंद रहेंगे। प्रत्याशी सिर्फ डूर-टू-डूर जनसंपर्क कर सकते हैं। रात्रि कर्फ्यू की वजह से रात आठ बजे के बाद चुनावी प्रचार बंद कर करना होगा। आचार संहिता अथवा कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। कहा कि मतदाता जागरुकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। कोशिश की जाएगी कि शत-प्रतिशत मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान दें। 15 जनवरी के बाद आयोग की गाइडलाइन के अनुसार प्रचार की अनुमति दी जाएगी।

चंदौली में 10 फरवरी को जारी होगी अधिसूचना

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए जिले में 10 फरवरी से अधिसूचना जारी होगी। 17 फरवरी तक नामांकन और 18 को पर्चों की जांच होगी। 21 को नामांकन वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। सात मार्च को मतदान होगा। वहीं 10 को प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा।

जिले में बने 925 मतदान केंद्र व 1694 बूथ

विधानसभा चुनाव के लिए जिले में 925 मतदान केंद्र और 1694 बूथ बनाए गए हैं। मुगलसराय विधानसभा में 184 मतदान केंद्र व 452 बूथ, सकलडीहा में 207 मतदान केंद्र व 389 बूथ, सैयदराजा में 214 मतदान केंद्र और 393 बूथ व चकिया में 320 मतदान केंद्र व 560 बूथों पर मतदान होगा। जिले में कुल 14 लाख 33 हजार 138 मतदाता बनाए गए हैं। इसमें 18 से 19 साल तक की आयु वाले युवा मतदाताओं की संख्या 16194, 8970 दिव्यांग व 80 साल से अधिक आयु वाले 16377 मतदाता हैं।

जिले में 81 स्थानों पर लगेगा बैरियर

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी सतर्कता बरती जाएगी। अवैध शराब की तस्करी रोकने और अशांति फैलाने वाले अपराधियों पर नजर रखने के लिए जिले में 81 स्थानों पर बैरियर लगाए जाएंगे। यहां पुलिस व आबकारी विभाग की टीम निगरानी करेगी। इसमें 27 प्वाइंट बिहार सीमा पर चिह्नित किए गए हैं। वहीं शेष वाराणसी, गाजीपुर, मीरजापुर व सोनभद्र सीमा पर हैं। कहा कि कोई भी व्यक्ति माहौल बिगाड़ने वाली भ्रामक सूचनाओं का प्रचार-प्रसार कदापि न करे। इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस की नजर रहेगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया कि जिले में 213 क्रिटिकल और 168 बर्नेबल बूथ चिह्नित किए गए हैं। यहां सीआरपीएफ और सीमा सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे। फिलहाल दो कंपनी सीआरपीएफ मिली है।

Back to top button
error: Content is protected !!