fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

नीति आयोग के सीईओ ने जिले के अफसरों संग की बैठक, चर्चा के बाद विकास के 5.92 करोड़ के प्रस्तावों को मिली स्वीकृति

 

चंदौली। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के अधिकारियों संग वर्चुअल बैठक की। इसमें विभिन्न विभागों में विकास कार्यों के प्रस्तावों पर चर्चा हुई। इसके बाद 5.92 करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होंने पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

 

मुख्यालय स्थित एनआईसी में अफसर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीईओ से मुखातिब हुए। उन्होंने अफसरों से आयोग के मानक के अनुरूप जिले में कराए जा रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। वहीं विकास के प्रस्तावों पर भी चर्चा की। चिकित्सा व स्वास्थ्य,  पशुपालन,  बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए विकास के 5.92 करोड़ के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। इसमें कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में मरम्मत, टाइल्स लगाने, स्मार्ट क्लास, माध्यमिक शिक्षा विभाग के 22 राजकीय विद्यालयों में विद्युतीकरण, 26 राजकीय विद्यालयों में स्मार्ट रूम स्थापना के लिए कुल 260.18 लाख धनराशि की स्वीकृति हुई। इसके अलावा पशुपालन विभाग में जिले के आठ ब्लाकों में प्रत्येक में पांच केवीए व सदर ब्लाक में 15 केवी जेनसेट,  प्रत्येक विकास खंड के लिए 12-12 कुल 108 कैटल क्रश की स्थापना के लिए 32.61 लाख के बजट को मंजूरी मिली। चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग में 61 स्वास्थ्य उप केंद्रों के नवीनीकरण, संयुक्त चिकित्सालय चकिया में विभिन्न चिकित्सकीय उपकरणों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवारा में 150 जेनसेट के लिए 299.80 लाख का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ। आयोग से बजट को मंजूरी मिलने के बाद विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है। जिलाधिकारी संजीव सिंह, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डा. युगल किशोर राय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर राम्या, डीआईओएस डा. वीपी सिंह, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह, एसीएमओ डा. आरबी शरण आदि रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!