fbpx
क्राइममिर्ज़ापुरराज्य/जिला

मिर्जापुरः दुकानदार की गोली मारकर हत्या, भीड़ ने पुलिस के सामने ही हमलावर को पीट पीट कर मार डाला

मिर्जापुर। जिले में बुधवार को सनसनीखेज घटना घटी। मड़िहान थाना क्षेत्र के ददरा गांव में एक युवक ने 25 वर्षीय परचून दुकानदार सत्यम पटेल की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर युवक पास के ही एक घर में छिप गया। ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के सामने ही पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है। वारदात की जानकारी होते ही डीआईजी रामकृष्ण भारद्वाज, डीएम प्रवीण लक्षकार और एसपी अजय कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए और घटना के बाबत जानकारी प्राप्त की। तनाव को देखते हुए गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है।


ददरा बाजार में सत्यम अपनी परचून की दुकान पर बैठा था। दोपहर को पड़ोस के गांव करौंदा का रहने वाला 25 वर्षीय युवक ऋषभ पांडेय उर्फ डंकू अपनी बाइक से दुकान पर आया और तमंचा लेकर सत्यम की ओर बढ़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सत्यम ऋषभ के इरादे भांप गया और दुकान से बाहर आकर उसे पकड़ना चाहा। तबतक हमलावर ने फायर कर दिया। गोली सत्यम के हाथ में लगी। इसके बाद भी घायल सत्यम ऋषभ से भिड़ गया। इसके बाद ऋषभ ने दूसरी गोली उसके सीने में मार दी और भीड़ से बचने के लिए पास के ही एक मकान में छिप गया। उधर सत्यम अपनी दुकान से सटे चिकित्सक के पास पहुंचा और अस्पताल लेकर चलने को कहा। लोग उसे हास्पिटल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने हमलावर युवक की खूब पिटाई की। वहां पुलिस भी मौजूद थी लेकिन पुलिसकर्मी भीड़ के आगे बेबस नजर आए। फोर्स के आने के बाद घायल हमलावर को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना मड़िहान पुलिस ने दोनांे शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!