fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली के सैम हॉस्पिटल में कल लगेगा मेगा कैंप, मुफ्त होगी जांच

चंदौली। मुख्यालय स्थित सैम हॉस्पिटल में बुधवार को निःशुल्क मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। डॉ. बबुआ की पुण्यतिथि पर आयोजित इस कैंप में बच्चों और महिलाओं की मुफ्त जांच और चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा।

अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि बच्चों के समस्त प्रकार के रोगों का परीक्षण किया जाएगा। इसके अलावा शुगर, ब्लड प्रेशर, नसों से संबंथि रोग, मानसिक बीमारी के साथ हड्डी से संबंधित बीमारियों की जांच और चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा।

 

इसके अलावा स्त्री और प्रसूती रोग विशेषज्ञ गर्भवती महिलाओं की जांच और चिकित्सकीय परामर्श देंगी। हार्नियां, पित्त की थैली आदि की सर्जरी से संबंधित बीमारियों की जांच कर चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा। अस्पताल में निःशुल्क ओपीडी की व्यवस्था है। इसके तहत निःशुल्क खून की जांच और दवाइयां दी जाएंगी।

 

Back to top button