fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

फोन पर ही भिड़ गए चिकित्साधिकारी और सकलडीहा नायब तहसीलदार, मर्यादाएं तार-तार

 

चंदौली। सकलडीहा तहसील के नायब तहसीलदार और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिंगुतर के प्रभारी चिकित्साधिकारी फोन पर ही आपस में भिड़ गए। मर्यादाएं तार-तार हुईं। चिकित्साधिकारी कुछ अधिक ही रौ में नजर आए। नायब तहसीलदार से कभी भोजपुरी तो कभी हिंदी और अंग्रेजी में बात करते रहे। और तो और यह भी कहा कि हमको हड़काकर बोलेंगे हम गांव के प्रधान हईं। हम सीएमओ, डीएम और प्राइम मिनिस्टर से बतियावे में ना डेराइब आप हमको प्रेशर में ला रहे हैं। मामला गुरुवार का बताया जा रहा है। जब ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रम्या आर नायब तहसीलदार के साथ स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचीं थी और चिकित्साधिकारी कहीं और ड्यूटी लगने की वजह से केंद्र पर नहीं थे। वार्ड ब्वाय ने अपने फोन से दोनों की बात कराई इसके बाद फोन पर ही दोनों जिम्मेदार भिड़ गए। चिकित्सक और नायब तहसीलदार के बीच बातचीत का आडियो खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रम्या आर सकलडीहा तहसील के नायब तहासीलदार के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिंगुतर का निरीक्षण करने पहुंचीं। अस्पताल में केवल वार्ड ब्वाय ही मौजूद था। चिकित्साधिकारी की ड्यूटी मुख्यालय पर लगी थी। नायब तहसीलदार ने वार्ड ब्वाय से चिकित्साधिकारी से बात कराने को कहा। वार्ड ब्वाय ने अपने मोबाइल से चिकित्साधिकारी को फोन लगाया और नायब तहसीलदार को दे दिया। नायब तहसीलदार ने कहा कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट निरीक्षण के लिए आईं हैं। इसपर चिकित्साधिकारी ने कहा कि वार्ड ब्वाय के साथ निरीक्षण कर लें। नायब ने कहा कि आईएएस का निरीक्षण वार्ड ब्वाय करवाएगा। इसपर चिकित्सक भी हत्थे से उखड़ गए और दोनों फोन पर ही भिड़ गए। दरअसल कोरोना काल में लगातार ड्यूटी करने के चलते एक तरफ जहां चिकित्सक प्रेशर में हैं वहीं अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है कि व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखें।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!