चंदौली। मुगलसराय कस्बा के धर्मशाला रोड स्थित होेटल स्टेशन व्यू की बालकनी से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक बिहार कर रहने वाला था और विगत चार अक्तूबर से ही होटेल में रुका था। कमरे से शराब की कई खाली बोतलें मिली हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बिहार राज्य के रोहतास जिले के सोहवलिया निवासी अशोक सिंह ने विगत चार अक्तूबर को धर्मशाला रोड स्थित होटल स्टेशन व्यू में किराए पर कमरा लिया था। वह कमरा नंबर 203 में ठहरा हुआ था। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात दो से तीन लोग अशोक सिंह से मिलने आए जिसमें मुगलसराय फायर ब्रिगेड में तैनात सिपाही भी था। सभी ने कमरे में छककर शराब पी। देर रात तक पीने-पिलाने का दौर चला। दो लोग कमरे में ही सो गए। रविवार की सुबह होटल से सटी गली में अशोक सिंह का शव मिला। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार अत्यधिक शराब पीने के कारण तीन फीट की बालकनी से गिरकर व्यक्ति की मौत होने की आशंका है। कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
शराब की चाह में मुगलसराय के होटलों में रुकते हैं बिहारी
बिहार में शराब बंदी के बाद से मुगलसराय के होटलों में बड़ी संख्या में बिहार से लोग आकर ठहरते हैं। दो से तीन दिन के लिए कमरा किराए पर लेते हैं और छककर शराब पीते हैं। नगर के धर्मशाला रोड और आस पास गलियों में बगैर मानक के खुले होटल ऐस ही लोगों के रहम-ओ-करम पर चल रहे हैं। होटल संचालक एक हजार से लेकर तीन हजार तक की वसूली करते हैं। पुलिस की भी सेटिंग होती है। इसलिए पुलिस या अन्य विभाग कभी जांच नहीं करते। हां कोरमपूर्ति के लिए 15 अगस्त और 26 जनवरी को जरूर पूछताछ की जाती है।