fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

कान खोलकर सुन लें चंदौली एसपी की यह अपील, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

चंदौली। विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने वीडियो जारी कर लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने और आचार संहिता उल्लंघन की सूचना हेल्पलाइन नंबर पर देने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को तैयारियों की समीक्षा भी की जा रही है। जनपदवासी बिना किसी भय अथवा दबाव के निर्भिक होकर निष्पक्ष रूप से मताधिकार का प्रयोग करें। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व केंद्रीय सुरक्षा बलों की ओर से लगातार गश्त अभियान चलाया जा रहा है। आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना अथवा शिकायत हेल्पलाइन नंबर 9219381019 पर दें। यदि कोई प्रत्याशी अथवा समर्थक किसी को डरा-धमकाकर अथवा प्रलोभन देकर वोट के लिए दबाव बनाता है तो तत्काल इसकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर करें। शिकायत की जांच कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके अथवा ह्वाट्सएप पर संदेश भेजकर सूचित कर सकते हैं। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखते हुए कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!