fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः मदिरालय पर पैसा दिया शराब लिया सिस्टम होगा बंद, ऐसे बिकेगी शराब, क्वालिटी भी जांच सकेंगे ग्राहक

चंदौली। शराब में मिलावटखोरी पर रोक लगाने को शासन स्तर से आबकारी नीतियों में आंशिक बदलाव किया गया है। शराब की दुकानों से पाश डिवाइस से शराब की बिक्री की जाएगी। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अनुज्ञापियों व विक्रेताओं को प्रशिक्षण दिया गया। सेवा प्रदाता कंपनी के कर्मियों ने अनुज्ञापियों को इसकी बारीकि बताई। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शराब की सभी दुकानों पर इसका कड़ाई से पालन के निर्देश दिए। इससे मिलावटखोरी पर रोक लगेगी।

देशी, विदेशी शराब की दुकानों से मिलावटी शराब की बिक्री के मामले सामने आते हैं। इस पर रोक के लिए शासन ने पाश डिवाइस से शराब की बिक्री का निर्देश दिया है। थोक व फुटकर दुकानदार पाश मशीन के जरिए ही ग्राहकों को शराब की बिक्री करेंगे। इससे मिलावटखोरी पर रोक लगेगी। वहीं गुणवत्ता बनी रहेगी। डीएम ने सभी अनुज्ञापियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप पाश मशीन से ही शराब की बिक्री करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सेवा प्रदाता कंपनी के कर्मियों ने दुकानदारों को इसके इस्तेमाल का तरीका बताया। जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह समेत सभी आबकारी निरीक्षक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

शराब की गुणवत्ता भी जांच सकेंगे
शराब की गुणवत्ता जांचने के लिए UpExice Scanner लांच किया गया है। कोई भी व्यक्ति मोबाइल में इसे अपलोड कर सकता है। इसके जरिए शराब की बोतल पर अंकित क्यूआर कोड को स्कैन कर शराब की गुणवत्ता की जांच की जा सकती है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी दुकानदार अपनी दुकानों में इसके बाबत नोटिस बोर्ड लगाएं। वहीं ग्राहकों को भी जागरूक करें।

Back to top button
error: Content is protected !!