पुलिस की गोली से टूटा 50 हजार के इनामी बदमाश का घुटना, सनसनीखेज हत्याकांड में वांछित

मीरजापुर। थाना चुनार क्षेत्र शांति गोपाल कानकास्ट लिमिटेड धौहा टेक्निकल डायरेक्टर जिवेन्दू रथ की हत्या में वांछित 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश अजीत यादव उर्फ भानू शुक्रवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। हालांकि बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ी। धौरी पहाड़ी पर अपराधी और उसके साथी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने भी पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। लेकिन खाकी की गोली ने भानू यादव का घुटना तोड़ दिया, जिसके बाद वह बेबस हो गया। हालांकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।
शांति गोपाल कानकास्ट लिमिटेड धौहा के टेक्निकल डायरेक्टर जिवेन्दू रथ निवासी उड़ीसा की अज्ञात बदमाशों ने कुछ दिनों पूर्व गोली माकरकर हत्या कर दी थी। उक्त घटना में वांछित दो अभियुक्त अजय यादव और अनिल यादव को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि अन्य अभियुक्तों पर पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र द्वारा 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। शुक्रवार को पुलिस और एसओजी टीम को सूचना मिली कि दो अपराधी धौरी पहाड़ी के आस-पास देखे गए हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दी। कुछ ही देर बाद दो लोग बगैर नंबर की नंबर की मोटर साइकिल से आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो फायर करते हुए तेजी से वापस भागने लगे की मोटर साइकिल सहित गिर पड़े। पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश को पैरों में गोली लगी लेकिन दूसरा बदमाश फायरिंग की आड़ में भागने में कामयाब हो गया। घायल बदमाश की पहचान 50 हजार के इनामिया वाछिंत अपराधी अजीत उर्फ भानू यादव पुत्र दया यादव निवासी धौहा थाना चुनार के रूप में की गई। पूछताछ में घायल अपराधी ने अपने भागे हुए साथी का नाम विक्रम यादव पुत्र मुसे यादव निवासी पुरैनी अचीतपुर छोटा मीरजापुर थाना अदलहाट बताया। बदमाश के पास से एक पिस्टल 32 बोर व चार कारतूस मिले।