fbpx
क्राइमग़ाज़ीपुरराज्य/जिला

गंगा नहाने जा रहीं महिला श्रद्धालुओं के लिए काल बना ट्रक, तीन की मौत

गाजीपुर। मलमास के अंतिम दिन गंगा स्नान को जा रहीं महिला श्रद्धालुओं के लिए ट्रक काल बन गया। जमानियां कोतवाली क्षेत्र के मंझरिया गांव के पास एनएच 24 पर शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने कतार में जा रहीं महिलाओं को रौंद दिया। एक महिला और किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। दुर्घटना में किशोर और तीन महिलाएं घायल भी हो गईं। मौके पर चीख पुकार मच गई। नाराज ग्रामीणों ने एनएच 24 को जाम कर दिया। एसडीएम सत्यप्रिय सिंह और सीओ मौके पर पहुंच गए। जमानियां के साथ ही दिलदारनगर और सुहवल थाने की पुलिस भी डंट गई। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास शुरू हो गया। नाराज लोग डीएम को बुलाने की मांग पर अड़ गए। उचित कार्रवाई और मुआवजे के आश्वासन पर तकरीबन तीन घंटे बाद लोग माने और जाम समाप्त हुआ। हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही और यातायात बाधित रहा।
मंझरियां गांव की महिलाएं और किशोर, किशोरियां सड़क की पटरी पकड़कर गंगा स्नान को जा रही थीं। इसी बीच गाजीपुर की ओर जा रहा ट्रक विपरीत दिशा से तेजी से आ रहे ट्रक से बचने के प्रयास में अनियंत्रित हो गया और पटरी किनारे महिलाओं को रौंदते हुए आगे निकल गया। किरण 14 और ज्योतिया देवी 60 की तत्काल मौत हो गई। जबकि मीरा देवी 43 ने इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। महिलाओं की चीख पुकार सुन लोग जुटे तब तक ट्रक चालक वाहन छोड़ भाग खड़ा हुआ। पूर्व प्रधान रामानंद यादव ने घटना के बाबत तहरीर दी है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!