fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

भोगवारा सीएचसी पहुंची संयुक्त सचिव, निर्माण कार्य का जाना हाल, अस्पताल को सुचारू रूप से संचालित करने के दिए निर्देश

चंदौली। भारत सरकार के शिक्षा विभाग की संयुक्त सचिव कामिनी चौहान रतन बुधवार को भोगवारा सीएचसी पहुंची। उन्होंने अस्पताल में कराए जा रहे टाईलीकरण समेत अन्य कार्यों का अवलोकन किया। अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से काम पूरा कराकर अस्पताल को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

 

संयुक्त सचिव ने अस्पताल में आपरेशन कक्ष, लेबर रूम, पीकू वार्ड,नीति आयोग के फंड से क्रय किए गए रेडिएंट वार्मर, फोटोथेरेपी मशीनें, निर्माणाधीन ड्रग वेयर हाउस, आक्सीजन प्लांट का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। समय से काम पूरा कराकर अस्पताल को सुचारू रूप से संचालित किया जाए। ताकि ग्रामीण इलाके में लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके। अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की पड़ताल करते रहें। नीति आयोग की ओर से आकांक्षी जिले के विकास के लिए तमाम कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, मूलभूत सुविधाओं, कृषि व पेयजल समेत छह बिंदुओं पर विकास कार्य कराया जा रहा है। संयुक्त सचिव जिले में विकास की हकीकत परखने के लिए आई हैं। भ्रमण के बाद केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी। इसके आधार पर आयोग जनपद के विकास के लिए कार्ययोजना तैयार करेगा। उन्होंने अधिकारियों को आयोग की मंशा से भी अवगत कराया। साथ ही इसका शत-प्रतिशत पालन करने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान सीडीओ अजितेंद्र नारायण, एडीएम उमेश मिश्रा, सीएमओ डा. वाईके राय, एसडीएम मनोज पाठक व अन्य मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!