fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चकिया क्षेत्र में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का बुल्डोजर गरजा, साफ हुआ सार्वजनिक रास्ते का अतिक्रमण

REPORTER: तरुण भार्गव

चंदौली। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पीपी मीणा का अभियान जारी है। गुरुवार को बुल्डोजर गरजा तो चकिया क्षेत्र में ग्रामसभा गोगहरा में अवैध कब्जों को हटाने के बाद ही रुका। गांव तक पहुंचने वाले मुख्य मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
मौजा गोगहरा, थाना बबुरी स्थित आराजी संख्या 219 क्षे. 111 हे. जिसमे पूर्व में धारा 229 बी के तहत रास्ता घोषित किया गया था लगभग 10 वर्ष से भोला यादव और उसके परिवार के लोगों का अवैध था। मार्ग पर मड़ई, पेड़, बालू, गिट्टी रखकर पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया गया था। शिकायत मिलने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने पूरे प्रकरण की जांच करते हुए सभी पक्षों को अपना पक्ष रखने का पर्याप्त अवसर दिया। जिसके बाद सीआरपीसी (दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 133 के तहत आदेश पारित कर मौके पर कार्यवाही करते हुए गांव के मुख्य मार्ग को पूरी तरह अतिक्रमणमुक्त करवाया गया। तत्काल निर्माण कार्य भी शुरू करवाया गया ताकि सालों से बंद इस मुख्य मार्ग के बाधित हो जाने से जिन परिवारों को आने जाने में असुविधा हो रही थी उनको तत्काल इसका लाभ मिल सके और वर्षों पुराना यह विवाद स्थाई रूप से समाप्त हो सके।

 

Back to top button
error: Content is protected !!