fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

आदर्श नगर पंचायत चकिया में चल रहे निर्माण कार्यों का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने लिया जायजा, समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश

संवाददाताः तरुण भार्गव

चंदौली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व नगर प्रशासक प्रेम प्रकाश मीणा ने मंगलवार को नगर पंचायत चकिया अंतर्गत कराए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। निर्माण को गुणवत्तापूर्ण तरीके से तथा तय समय सीमा के अंदर पूरा किया कराने का निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिया।


नगर पंचायत चकिया में इस समय ठाकुर बाग मंदिर में चहारदीवारी व गेट का निर्माण, चिल्ड्रेल पार्क में सुंदरीकरण सहित वाकिंग ट्रैक व सामुदायिक भवन तथा शौचालय का निर्माण सहित कई निर्माण कार्य चल रहे हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अंबेडकर नगर वार्ड नंबर 2 में मीट मछली की दुकानों के आवंटन की भी जानकारी ली। इसके बाद लतीफशाह में नगर पंचायत द्वारा उपलब्ध कराए जा रही सुविधाओं सहित पार्किंग स्टैंड का भी निरीक्षण किया। बांध घूमने आने वाले सैलानियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके संबंध में भी निर्देश दिए। लतीफशाह में बुनियादी सुविधाओं जैसे पीने के पानी सामुदायिक शौचालय साफ सफाई आदि के विकास सहित पार्किंग स्टैंड की जिम्मेदारी नगर पंचायत की है।

Back to top button
error: Content is protected !!