fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः ब्रांडेड उत्पादों के नाम पर नकली तेल, चायपत्ती, बाथरूम क्लिनर बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में सामान बरामद

चंदौली। सकलडीहा पुलिस ने ब्रांडेड उत्पादों के नाम पर नकली सामान बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। बुधवार को टिमिलपुर गांव में एक आरोपित के घर में यह फर्जीवाड़ा चल रहा था। आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। लेकिन मौके से बड़ी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के रैपर, खाली शीशी, पैकेट और नकली सामान बरामद हुए।

पुलिस को सूचना मिली कि विभिन्न नामी कंपनियों के नाम पर नमली सामान बनाए और बेचे जा रहे हैं। पुलिस ने टिमिलपुर स्थित विजय अमृतलाल वर्मा के मकान में छापेमारी की। आरोपी घर की चहारदीवारी फांद कर भाग निकला। पुलिस को तलाशी के दौरान भारी मात्रा में सामान मिले।

इन ब्रांडेड उत्पादों की नकल करते थे जालसाज
पुलिस को बाथरूम क्लिनर हार्पिक प्लस की 212 शीशी भरी हुई और हार्पिक पावर प्लस की 256 खाली शीशी, डिब्बी के 205 ढककन, 202 पैकेट रैपर, टाटा प्रीमियम लिखी 50 ग्राम चायपत्ती के पैकेट, 100 ग्राम की टाटा प्रीमियम लिखे 95 पैकेट, 132 शीशी जैसमिन तेल, 460 शीशी खाली डिब्बी, डाबर आंवला तेल की शीशी और टाटा गोल्ड चाय के रैपर, 20 किलो खुली चाय और पैकिंग करने वाली मशीन बरामद हुई। कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि आरोपी विजय अमृत लाल के मकान में उसकी मिलीभगत से एक अन्य आरोपी फर्जीवाड़े में लिप्त था। दोनों की तलाश की जा रही है। आरोपित नकली सामान आस-पास के कस्बों में बेचते थे।

Back to top button
error: Content is protected !!