fbpx
वाराणसी

जापान के राजदूत ने खाए गोलगप्पे, उनका रिएक्शन हो रहा है वायरल

वाराणसी : हमारे देश के अलग-अलग राज्यों में लोगों के अलग रहन-सहन के कारण वहां का खान-पान भी सबसे अलग होता है। ऐसे में फुचका, पानी-बतासे, गुचचुप और फुल्की के नाम से पहचान रखने वाली पानी-पूरी पूरे देश की जनता को अपने स्वाद का दीवाना बनाए हुए है। कुछ समय पहले भारत के दौरे पर आए जापान के पीएम फुमियो किशिदा को पानी-पूरी का स्वाद लेते देखा गया था। जिसके बाद अब जापान के राजदूत ने भी पानी-पूरी का स्वाद चखा तो वह दंग रह गए। हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी को वाराणसी की गलियों में भारत के लोकल फूड की तलाश में टहलते देखा गया। जिसके बाद वह एक रेस्टोरेंट में गोलगप्पों के साथ ही आलू की चाट और थाली का लुत्फ उठाते नजर आए। इस दौरान पानी-पूरी खाते ही उनका रिएक्शन देखने लायक था। जिसे देख भारतीय यूजर्स काफी खुश नजर आ रहे हैं।

बता दें कि सोशल मीडिया पर जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी ने इस वीडियो को शेयर किया है. जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा ‘मैं वास्तव में गोलगप्पे खाना चाहता था क्योंकि मैंने पीएम मोदी नरेंद्र मोदी और पीएम किशिदा को एक साथ खाते हुए देखा था!’. वीडियो के अंत में जापानी एंबेसडर स्नैक्स की प्लेट खत्म करने के बाद ‘टू गुड!’ कहते सुनाई दे रहे हैं।

जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी सिर्फ पानी पूरी पर ही नहीं रुके। उन्होंने वाराणसी में आरती देखने के बाद शुद्ध बनारसी थाली का भी आनंद लिया। जिसके साथ ही उन्होंने सभी का धन्यवाद भी दिया। फिलहाल जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर यूजर्स अपने रिएक्शन कमेंट करते नजर आ रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!