fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली में 11 से 17 अगस्त तक मनेगा स्वतंत्रता सप्ताह, घर-घर फहरेगा तिरंगा, स्वतंत्रता दिवस आयोजन की बनी रूपरेखा

चंदौली। जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसको लेकर अधिकारियों की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें शासन की मंशा के अनुरूप 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाने व हर घर तिरंगा फहराने की रणनीति बनी। वहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की भी रूपरेखा तैयार की गई। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने मातहतों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

 

डीएम ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जाएगा। 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित होगा। वहीं स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसको लेकर पहले से तैयारी कर लें। बताया कि 15 अगस्त को प्रातः 8:00 बजे सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। प्रातः 7:00  बजे विद्यालय के छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाए। प्रातः 8:00 बजे सरकारी/गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण तथा राष्ट्रीय गान होगा। प्रातः 8:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार, तहसील चंदौली, चकिया व सकलडीहा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों को सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रातः 9:00 बजे नगर पंचायत चंदौली परिसर स्थित शहीद स्मारक पर जिलाधिकारी माल्यार्पण करेंगे। जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके परिजनों को माल्यार्पण एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार नगर पंचायत सैयदराजा स्थित शहीद स्मारक स्थल पर सम्मान एवं माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित होगा। धानापुर शहीद स्मारक स्थल पर भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इसके बाद जिला चिकित्सालय व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल वितरण, क्रास कंट्री दौड़, कवि सम्मेलन, संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

 

 

बच्चों को बताएंगे स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, शैक्षिक संस्थान वाणिज्य/औद्योगिक प्रतिष्ठान खुले रहेंगे। इन स्थानों पर खादी निर्मित ध्वज फहराया जाएगा। सभी विद्यालयों व मोहल्लों में प्रभात फेरी निकाली जाए। इसमें झंडा गीत व अन्य राष्ट्रभक्ति गीतों का गायन किया जाए। शिक्षण संस्थाओं में इस अवसर पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए, जिसमें राष्ट्रगान का सामूहिक गायन भी सम्मिलित होगा। विद्यार्थियों को स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाएगा। देश प्रेम की भावना जागृत करने वाले नाटक, विचार गोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई जाए।

 

अमृत सरोवरों पर होगा ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृत सरोवरों पर ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके अलावा पौधारोपण होगा। संगोष्ठी व देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ताकि ग्रामीण इलाके के लोगों को भी देश की आजादी के आदोलन के इतिहास से परिचित कराया जा सके। संस्कृति विभाग की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कलाकारों की ओर से बिरहा, लोकगीत, देश भक्ति गीत, लोक गायन आदि के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!