fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

ये देखिए कैसे जिला पंचायत सदस्यों के पैरों पर सिर पटकने लगे पूर्व सपा सांसद रामकिशुन

चंदौली। चंदौली में समजवादी पार्टी किस तरफ जा रही है इसकी बानगी शुक्रवार रात पीडीडीयू नगर स्थित सपा कार्यालय पर देखने को मिली। वीडियो वायरल हुआ सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद रामकिशुन पार्टी समर्थित जिला पंचायत सदस्यों के पैरों में गिरते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव मतदान से ठीक पहले वाली रात को सदस्यों को टूटने से बचाने के लिए पूर्व सांसद रामकिशुन को ऐसा करना पड़ा।
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सपा का पलड़ा कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। पूर्व जिल पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह चुनाव में भाजपा उम्मीदवार और अपने चहेते दीनानाथ शर्मा की एकतरफा जीत का दावा कर रहे हैं। सपा के कई जिला पंचायत सदस्यों के पाला बदलने की चर्चाएं भी राजनीतिक गलियारे में सुर्खियां बटोर रही हैं। बहरहाल सदस्यों को टूटने से बचाने के लिए पूर्व सांसद रामकिशुन का सदस्यों के पैरों में गिरने का यह वीडियो पीडीडीयू नगर सपा कार्यालय का बताया जा रहा है। शुक्रवार की रात सपा खेमे में सदस्य पार्टी कार्यालय पर इकट्ठा हुए। यहां मतदान को लेकर चर्चा शुरू हुई। सूत्रों की माने को पैसों के लेनदेन  को लेकर कुछ सदस्यों ने मुंह खोला तो रामकिशुन सीधा उनके पैरों में गिरने लगे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!