fbpx
ख़बरेंगोरखपुरराज्य/जिला

गोरखपुरः एनडीआरएफ ने निकाली प्रभात फेरी, शहीदों को किया नमन

संवाददाताः अभिमन्यु निषाद

गोरखपुर। आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत 11 एनडीआरएफ ने शनिवार को प्रभातफेरी निकालकर शहीदों को नमन किया। कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा की देखरेख में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाई गई। मुख्य अतिथि के तौर पर भारत सेवा मिशन के संचालक डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव मौजूद रहे।


एनडीआरएफ कर्मी सप्ताह को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। एनडीआरएफ कैंपस में डिप्टी कमांडेंट पीएल शर्मा व डा. आशीष श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया गया। प्रभात फेरी खजांची चौराहा, राप्तीनगर, रेल विहार का भ्रमण कर पुनः एनडीआरएफ परिसर में पहुंची। कैंपस में एनडीआरएफ की टीम द्वारा छायादार और फलदार पौधे लगाए गए। 11वीं वाहिनी एनडीआरएफ हमेशा पर्यावरण के संरक्षण के लिए तत्पर रहती है और वर्ष में कई बार वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस दौरान डिप्टी कमांडेंट पीएल शर्मा ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हमने पौधारोपण और प्रभातफेरी का आयोजन किया है, देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को मेरा नमन है, जिनकी कुर्बानियों के चलते आज हम आजाद भारत में स्वतंत्रता के साथ सम्मान पूर्वक जीवन यापन कर रहे हैं। आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक नागरिक को ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रह सके। इसमें जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता,योगेंद्र कुमार व टीम, आपदा सखी आदि लोगों की सहभागिता रही। इस दौरान उपनिरीक्षक विक्रम सिंह व एनडीआरएफ बचावकर्ता, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मनोज कुमार, अश्वनी कुमार, पूर्वांचल नियुद्ध अकादमी से नैन्सी, अर्पिता मनीषा व स्थानीय लोग शामिल हुए।

Back to top button
error: Content is protected !!