fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे EX MLA मनोज, बेटी में शादी में जुटाई थी भीड़

चंदौली। वैसे तो मामला तकरीबन चार दिन पुराना है लेकिन सोशल मीडिया पर सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह की अलोचना अब तक जारी है। अयोध्या से भाजपा सांसद लल्लू सिंह के बेटे और पूर्व विधायक की बेटी की सैयदराजा में आयोजित शादी समारोह में सैकड़ों की भीड़ उमड़ी थी। कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं वह भी सैयदराजा थाने के ठीक बगल में। लेकिन मामला दो रसूखदार परिवारों का होने के चलते पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी चूं बोलने तक की हिम्मत नहीं जुटा सके। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने भी इसे लेकर ट्वीट किया हैं और कार्रवाई की मांग की है।


चंदौली में कोरोना के 213 लोगों की मौत हो चुकी है। 2155 लोग अब भी संक्रमण से जूझ रहे हैं। पूरे प्रदेश में कोरोना बेकाबू हो चुका है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने शादी समारोह में अधिकतम 50 लोगों के शामिल होने की पाबंदी लगाई है। लेकिन कुछ सेवंदहीन लोग शासन के नियमों को अपने रसूखतले रौंद रहे हैं। सैयदराजा के पूर्व विधायक का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। अयोध्या सांसद के बेटे और पूर्व विधायक की बेटी की सैयदराजा में आयोजित शादी समारोह में जमकर भीड़ जुटाई गई। शादी से जुड़ा वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से पूर्व विधायक की आलोचना हो रही है। लोग कहर रहे हैं कि नियम कानून केवल गरीबों के लिए हैं। कुछ लोग को यह भी लिख रहे हैं कि इस समारोह में कई अधिकारी और पुलिस वाले भी शरीक हुए। जिले में लोग कोरोना से मर रहे हैं और पूर्व विधायक शादी में भीड़ जुटा रहे हैं। हालांकि पूर्व विधायक मनोज सिंह ने पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के ट्वीट के जवाब में कहा है कि शादी समारोह उनके घर से आयोजित किया गया और इसमें कोविड नियमों का पालन किया गया। लेकिन ये पब्लिक है सब जानती है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!