fbpx
GK अपडेटचंदौलीराज्य/जिला

बेफिक्र रहें चंदौली के किसान, शासन ने बढ़ाई गेहूं खरीद की मियाद

चंदौली। अन्नदाताओं केे लिए अच्छी खबर है। शासन ने गेहूं खरीद की मियाद 22 जून तक बढ़ा दी है। संयुक्त सचिव विनोद कुमार ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर इसके बाबत निर्देशित किया है।
गेहूं खरीद की मियाद 15 जून को समाप्त हो रही थी। लेकिन खरीद प्रक्रिया में सुस्ती के चलते काफी किसान अपनी फसल बेचने से वंचित रह गए हैं। क्रय केंद्रों पर अनाज रखने के लिए मुकम्मल व्यवस्था न होने व एक ही कांटे से खरीद की वजह से भी रफ्तार काफी धीमी रही। बैमौसम बरसात ने भी खरीद में बाधा पहुंचाई। केंद्र प्रभारियों ने खरीदे गए अनाज के उठान में भी सुस्ती दिखाई। इसकी वजह से भी दूसरे किसानों की खरीद टल गई। इन दुश्वारियों की वजह से जिले के सैकड़ों किसानों का अनाज अभी तक क्रय केंद्रों पर नहीं बिक सका है। शासन ने किसानों की इस समस्या का संज्ञान लेते हुए खरीद की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 22 जून कर दिया है। हालांकि स्पष्ट हिदायत दी है कि खरीद में पारदर्शिता बरकरार रहनी चाहिए। पंजीकरण कराने वाले वास्तविक किसानों का ही अनाज खरीदा जाएगा। बिचैलियों को इसका लाभ कदापि नहीं मिलना चाहिए। डीएम संजीव सिंह ने बताया कि शासन ने गेहूं खरीद की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 22 जून कर दिया है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!