fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली: डीएम ने सीमा पर परखी सुरक्षा व्यवस्था, हर वाहन की चेकिंग का दिया निर्देश

चंदौली। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने रविवार को नौबतपुर में यूपी-बिहार सीमा पर लगे नौबतपुर चेकपोस्ट का भी जायजा लिया। इस दौरान सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों की मुस्तैदी देखी। उन्होंने सीमा से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन व व्यक्ति की तलाशी लेने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि वाहनों की सघन तलाशी ली जाए। इसमें किसी तरह की सुस्ती न बरतें। कहा कि विधानसभा चुनाव में अवैध शराब का परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। मतदाताओं में शराब बांटकर लुभाने वालों पर भी नजर रखी जाए। एसपी अंकुर अग्रवाल, एसडीएम अविनाश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हम सब ने ठाना है चंदौली का मतदान प्रतिशत बढ़ाना है, मतदाताओं को दिलाई शपथ
कोरोना काल में हो रहे विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए लोगों को बूथों तक लाने के लिए प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। इसको लेकर मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई जा रही है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने चेक पोस्ट के निरीक्षण से पूर्व बरहनी ब्लाक के बगही, नौबतपुर स्थित विद्यालयों में लोगों को मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने लोगों को मताधिकार का महत्व बताया।

उन्होंने कहा कि किसी तरह के लोभ-लालच में आकर अपना वोट व्यर्थ न करें। निष्पक्ष व निर्भिक होकर मतदान करें। यदि कोई व्यक्ति किसी तरह का प्रलोभन देता है अथवा कहीं आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा तो तत्काल सूचित करें। जागरूक युवा अपने मोबाइल में सी-विजिल एप्लिकेशन जरूर अपलोड कर लें। कोई प्रत्याशी अथवा समर्थक शराब, साड़ी, पैसा मांगता हो तो तत्काल इसका वीडियो बनाकर एप्लिकेशन पर अपलोड कर दें। फ्लाइंड स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेगा। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। कहा कि 112 नंबर, एसएचओ, एसडीएम, सीओ को फोन कर भी सूचना दी जा सकती है।

डीएम की अपील, महिलाएं भी न रहें पीछे
डीएम ने कहा कि महिलाओं को भी मतदाता के लिए आगे आना चाहिए। महिलाएं बूथों पर जाकर मतदान जरूर करें। जिले को मतदान प्रतिशत में आगे रखना है। सभी की सहभागिता से ही यह मुकाम हासिल होगा। इसलिए मतदान के दिन सब काम छोड़कर बूथों पर जाकर ईवीएम का बटन जरूर दबाएं।

Back to top button
error: Content is protected !!