fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

डीएम ने विकास के 37 बिंदुओं की जानी प्रगति, बोले, परियोजनाओं में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, होगी सख्त कार्रवाई

चंदौली। विकास के 37 बिंदुओं की समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें जिलाधिकारी संजीव सिंह ने विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

सरकारी विभागों में विद्युत बिल बकाये की वसूली की स्थिति संतोषजनक नहीं थी। खासतौर से पुलिस, बेसिक शिक्षा, पंचायत राज समेत अन्य विभाग बड़े बकाएदारों में शामिल हैं। डीएम ने अधिशासी अभियंता से कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ अलग बैठक कर बकाये की वसूली की कवायद करें। कहा कि छूटे हुए पात्र व्यक्तियों का गोल्डन कार्ड जल्द बनवाया जाए। विकास व कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी तरीके से किया जाना चाहिए। इसको लेकर एसडीएम अधिकारियों के साथ बैठक करें। पंचायत भवन निर्माण की स्थिति भी लक्ष्य के सापेक्ष काफी खराब मिली। इस पर नाराजगी जताई। उन्होंने पंचायत राज विभाग को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द लक्ष्य के मुताबिक निर्माण कराया जाए। परिषदीय स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, एएनएम सेंटर के कायाकल्प का कार्य भी जल्द पूरा कराया जाए। उन्होंने बाल विकास व पंचायत राज विभाग के अधिकारियों को अब तक कराए गए कार्यों की वास्तविक सूची तैयार कर तीन दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सहकारी देयो व एनपीए की वसूली की स्थिति अच्छी नहीं पाई गई। डीएम ने विशेष प्रयास प्रयास कर वसूली में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया। पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों का सत्यापन कराते हुए अपात्र लोगों का सूची से नाम हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्रय स्थलों में रखे गए पशुओं के लिए चारा, छाया, पेयजल आदि की मुकम्मल व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कहा कि अभियान चलाकर बेसहारा पशुओं की धर-पकड़ करें। अमृत योजना के तहत जल आपूर्ति के लिए निर्दिष्ट कार्यों को समय से पूर्ण कराया जाए। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अभियान चलाकर अनाधिकृत प्लास्टिक जब्त करने एवं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नाले नालियों की साफ सफाई कराने का निर्देश दिया। सीडीओ अजितेंद्र नारायण , मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य विभागों के अफसर मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!