fbpx
क्राइमराज्य/जिलावाराणसी

आरोपित को पकड़ने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, पांच हमलावर गिरफ्तार

वाराणसी। मध्य प्रदेश के सिंगरौली थाने में दर्ज एक मुकदमे में वांछित को पकड़ने वाराणसी पहुंची एमपी पुलिस पर आरोपित के परिजनों ने हमला बोल दिया। इंस्पेक्टर और आरक्षी को घायल करने के बाद आरोपित को छुड़ाकर ले गए। मध्य प्रदेश पुलिस की सूचना पर शिवपुर पुलिस ने पांच हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष नागेश सिंह ने बताया कि शेष आरोपितों की धर पकड़ की जा रही है।

प्राइवेट कंपनियों में जॉब दिलाने के नाम पर धन उगाही मामले में अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज महेश नगर कॉलोनी थाना शिवपुर निवासी रमेश सिंह के खिलाफ सिंगरौली थाने में मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस टीम बुधवार को आरोपित को पकड़ने के लिए पहुंची। एमपी पुलिस के घायल आरक्षी दयानन्द सिंह ने बताया कि शिवपुर पुलिस के सहयोग से उक्त वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर आवश्यक करवाई पूरी कर जब उसे लेकर जाने लगे तो थाने से 100 मीटर की दूरी पर आधा दर्जन की संख्या में रमेश सिंह के परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। इसमें इंस्पेक्टर और आरक्षी घायल हो गए। दयानन्द सिंह ने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने इंस्पेक्टर साहब से उनकी सर्विस रिवाल्वर भी छीनने का प्रयास किया। परिजन मारपीट कर रमेश सिंह को छुड़ा ले गए थे। कैंट सीओ अभिमन्यू मांगलिक ने बताया कि एमपी पुलिस पर हमले की बात सामने आई है। शिवपुर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमे वांछित रमेश सिंह भी है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!