fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

बहादुरपुर के वीरता पदक प्राप्त जांबाज जवान का कांग्रेस नेता किया सम्मान

चंदौली। कांग्रेस नेता और समाजसेवी डाॅ नारायण मूर्ति ओझा ने रविवार को पड़ाव क्षेत्र के बहादुरपुर गांव पहुंचकर वीरता पदक प्राप्त सीआरपीएफ के जवान अनूप कुमार सिंह का सम्मान किया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में तैनात अनूप कुमार सिंह ने 19 जुलाई 2018 को कुपवाड़ा के बटपुरा गांव में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान अपनी जान की बाजी लगा दी और एक आतंकी को मौत के घाट उतार दिया। जिसके पास से एके-47 और भारी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद हुए थे।

अनूप कुमार सिंह की इस बहादुरी के लिए राष्ट्रपति द्वारा वीरता पदक देकर सम्मानित किया गया। अनूप को यह पुरस्कार 23 जुलाई को कोलकाता के सेंट्रल जोन साल्ट लेक में आयोजित समारोह में दिया गया। विभाग के अधिकारियों ने राष्ट्रपति की ओर से प्रदत्त प्रमाण पत्र देने के साथ ही वीरता पदक से सम्मानित किया। इस सम्मान से अनूप के परिवार सहित गांव के लोग प्रफुल्लित हैं। अनूप कुमार सिंह के घर आने के पश्चात समाजसेवी डॉ नारायणमूर्ति ओझा ने उनके आवास पर पहुंच कर अनूप कुमार व उनकी माता कलावती देवी को माला पहनाकर अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कहा कि अनूप ने अपने साहस से माता पिता सहित अपने गांव और जिले का भी नाम रोशन किया। अनूप की इस बहादुरी को हम सलाम करते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!