fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

लीजिए चंदौली में पहुंच गए मतपत्र, 50 सफाईकर्मियों ने ट्रक से उतारा

 

चंदौली। धीरे-धीरे पंचायत चुनाव की सुगंध मिलने लगी है। प्रदेश सरकार ने संकेत दे दिए हैं कि मार्च के अंत तक चुनाव करा लिए जाएंगे और 15 अप्रैल तक ग्राम पंचायतों को नए जनप्रतिनिधि मिल जाएंगे। तैयारियों की इसी कड़ी में मंगलवार की देर रात दिल्ली से 51 लाख मतपत्र मुख्यालय पहुंच गए। रात में वाहन को सदर कोतवाली में खड़ा करा दिया गया था। बुधवार की सुबह 50 सफाईकर्मियों ने वाहन से उतारकर मतपत्रों को सदर ब्लाक में सुरक्षित रखा।
ग्राम प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत व जिला पंचायत सदस्य पद के लिए आए मतपत्रों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। आयोग के निर्देश पर जिले में नई दिल्ली से मत पत्र मंगवाए गए हैं। 734 ग्राम पंचायत, 868 क्षेत्र पंचायत, नौ हजार से अधिक ग्राम पंचायत व 35 जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए 51 लाख से अधिक मतपत्र मंगवाए गए हैं। इसके लिए जिले से अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम दिल्ली गई हुई थी। 29 दिसंबर की रात मतपत्र लेकर जिले में पहुंचे। बुधवार को सदर ब्लाक में आए मतपत्रों को उतारने को 50 सफाईकर्मियों को लगाया गया। था। इसे ब्लाक मुख्यालय स्थित एक कक्ष में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखवाया गया। चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद मतपत्र ब्लाकों में भेजे जाएंगे। यहीं से पोलिंग पार्टियों को उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं मतदाता सूची में लोगों का नाम जुड़वाने व कटवाने के लिए भी दावा व आपत्ति आने लगे हैं। इनके निस्तारण के बाद 22 जनवरी को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इस बाबत सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी कैलाश यादव ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए जिले में 51 लाख से अधिक मतपत्र मंगा लिए गए हैं। मतपत्रों को सदर ब्लाक में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखवाया गया है। आयोग से दिशा-निर्देश जारी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!