fbpx
वाराणसी

दुनिया के सबसे लंबे ‘गंगा विलास रिवर क्रूज़’ को लेकर CM योगी ने किया Tweet, लिखी ये बात

वाराणसी। दुनिया का सबसे लंबा और शानदार गंगा विलास क्रूज मंगलवार को वाराणसी पहुंच गया है। 12 जनवरी की रात क्रूज रविदास घाट पहुंचेगा। यहां से 13 जनवरी को पीएम मोदी वर्चुअली इसे हरी झंडी दिखाकर असम के डिब्रूगढ़ के लिए रवाना करेंगे। बुधवार को सीएम योगी के Tweet ने इस जानकारी पर मुहर लगा दी है।

उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ट्वीट करके लिखा- ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी 13 जनवरी को दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज ‘गंगा विलास’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ‘नए भारत’ की गति, शक्ति और सामर्थ्य की प्रतीक यह रिवर क्रूज-यात्रा ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ में एकात्मता के नए अध्याय जोड़ेगी‘।

 

ट्वीट के साथ सीएम योगी ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें, गंगा विलास की भव्यता को दिखाया गया है। साथ ही वीडियो में पीएम मोदी के संदेश को भी दिखाया गया है। बता दें, गंगा विलास क्रूज 33 स्विस पर्यटकों के साथ 10 जनवरी को वाराणसी पहुंच गया है। 12 जनवरी को इन पर्यटकों के लिए रविदास घाट पर सांस्कृतिक आयोजन होंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!