fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

सीएम ने चंदौली को दी एक दर्जन सड़कों की सौगात, बेहतर होगा आवागमन

चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सड़कों का शिलान्यास व उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया। उन्होंने निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने की हिदायत दी। जिले को एक दर्जन सड़कों की सौगात मिली है। मुख्यालय स्थित एनआइसी सभागार में इसका सीधा प्रसारण किया गया। मार्गों के निर्माण से राहगीरों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी।
सड़कों के निर्माण से सुलभ होगा आवागमन
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत चकिया-जमालपुर सड़क ईदगाह मार्ग, रूपेठा मार्ग, पूरबा वाया चकिया, नौगराहा से हार्दिक मार्ग, जगदीशपुर से मसौनी, अवही से गौसपुर वाया कमालपुर, अलीनगर से लंका मार्ग, पीडीडीयू नगर चकिया से सेंगर मार्ग, केशवपुर मार्ग, सैदपुरा से अमरा वाया चंदौली कैली मार्ग, नौबतपुर से मुड्डा मार्ग का शिलान्यास किया गया। वहीं हाटमिक्स के छह नए सम्पर्क मार्गों का लोकार्पण किया। इसमें मुड्डा-नौबतपुर, चिरईगांव से सनहद, मालदह पुल से नहर की पटरी होते हुए मालदह अनुसूचित बस्ती, पचोखर हसनपुर से चकिया, सिकठा से बराठी, राइट कर्मनाशा नहर से पालपुर प्राथमिक पाठशाला होते हुए बहाल के घर तक, लालतापुर गांव में ट्रांसफार्मर से सियाराम के घर तक संपर्क मार्ग निर्माण कराया गया है। मुख्यमंत्री ने सभी सड़कें जनता को समर्पित कीं। उन्होंने सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। बोले, सरकारी धन का दुरूपयोग नहीं होना चाहिए। अधिकारी इसकी मानीटरिंग करते रहें। मानक में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बोले, सड़कों की समय-समय पर मरम्मत कराई जाए। जैसे ही गड्ढे बनने शुरू हों, तभी मरम्मत करा दी जाए। आमजन को परेशानी नहीं होनी चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, जिलाधिकारी संजीव सिंह, सीडीओ अजितेंद्र नारायण व अन्य मौजूद रहे।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!