fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

वाह! उद्यमियों ने आपसी सहयोग से बनवा डाली 300 मीटर सड़क, जनप्रतिनिधियों व प्रशासन को दिखाया आईना

चंदौली। सरकार को लाखों रुपये का राजस्व देने वाले रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का टोटा बरकरार है। क्षेत्र की कई सड़कें आज भी खस्ताहाल हैं। उद्यमी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से शिकायत करते तो हैं लेकिन वायदों और आश्वासन से आगे बात नहीं बढ़ पाती। ऐसी एक ही समस्या का समाधान उद्यमियों ने आपसी सहयोग से कर डाला। छह इकाइयों ने आपस में चंदा इकट्ठा किया और 300 मीटर सड़क दुरुस्त कराकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को आईना दिखा दिया।
रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएस मिश्रा ने बताया कि त्रिनयनी सीमेंट से श्री गोविंद पॉलीटेक्स तक लगभग 300 मीटर सड़क काफी खराब हो गई थी। इसपर चलना तक मुश्किल था। शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हुई तो एसोसिएशन के सदस्यों शैलेन्द्र कुमार सिंह, विष्णुकांत अग्रवाल, अनमोल जैन, श्यामसुंदर अग्रवाल, विजय राय, ओमप्रकाश जायसवाल ने आपसम में 5,55,200 रुपये इकट्ठा किए और सड़क बनवा डाली। साथ ही भविष्य के लिए आपसी सहयोग का नया रास्ता भी दिखा दिया है।

Back to top button