fbpx
GK अपडेटचंदौलीराज्य/जिला

आसमान में बादलों का डेरा, चंदौली में बारिश का अनुमान, मौसम विभाग का अलर्ट

चंदौली। फरवरी के अंत में मौसम ने करवट बदली है। गुरुवार को आसमान मे बादलों ने डेरा जमा लिया। इससे धूप हल्की रही। सुबह से ही धूप का असर कम दिखा। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार व शुक्रवार को जिले में मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहेगा। कुछ हिस्सों में हवा के साथ हल्की बूंदाबादी हो सकती है।

जनवरी में मौसम ने परेशान किया। बेमौसम बारिश की वजह से किसानों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। हालांकि फरवरी में शुरू से ही मौसम सामान्य रहा। हालांकि फरवरी के अंत में मौसम का रुख बदला है। राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसके चलते राजस्थान के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण का निर्माण हुआ है। इससे हवा का रूख पछुआ से बदलकर पुरवा हो गया है। निवर्तमान पश्चिमी विक्षोभ की मध्य क्षोभमंडलीय पछुवा तथा निम्न क्षोभमंडलीय पुरवा हवा के टकराने की वजह से 24 एवं 25 फरवरी को आसमान में बादल छाए रहने तथा जनपद में कहीं कहीं हल्की बूंदा-बांदी के आसार हैं। दलहननी व तिलहनी फसलों में इस समय फूल लग रहे हैं। ऐसे में यदि हवा के साथ बूंदाबादी हुई तो फूल झड़ सकते हैं। इससे उत्पादन प्रभावित होगा। इसलिए मौसम के रुख को देखते हुए किसान सावधानी बरतें।

Back to top button
error: Content is protected !!