
चंदौली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गुरुवार को जिले के सदर ब्लाक और नगर पंचायत चंदौली में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ 57 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ।
विकास खंड-सदर में 50 और नगर पंचायत चंदौली में 7 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। शासन की ओर से नवविवाहित जोड़ों को उपहार सामग्री भी वितरित की गई। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को विवाह के लिए सहयोग प्रदान करना और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और सरकार द्वारा चलाई जा रही इस महत्वपूर्ण योजना की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उन परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है जो आर्थिक तंगी के कारण अपने बच्चों का विवाह करने में सक्षम नहीं हैं।
इस अवसर पर विकास खंड-सदर के ब्लॉक प्रमुख, नगर पंचायत चंदौली के अधिशासी अधिकारी, चेयरमैन, सभासदगण, जनपद स्तर से नामित नोडल अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित विकास खंड एवं नगर निकाय स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने नवविवाहित जोड़ों को सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं।