
चंदौली। जिले में अब पांच सर्किल होंगे। अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन के निर्देश के बाद एसपी अंकुर अग्रवाल ने सभी सर्किल के लिए क्षेत्राधिकारियों को कार्यभार बांट दिया है। नए बने मुगलसराय सर्किल के पहले सीओ अनिल राय होंगे। वहीं रामवीर सिंह सदर सर्किल संभालेंगे। सकलडीहा सर्किल की कमान फिलहाल अनिरूद्ध सिंह के पास ही रहेगी। वहीं शेषमणि पाठक को चकिया व सीओ यातायात रहे रघुराज को नौगढ़ सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसपी ने पांचों सर्किल के लिए सीओ की तैनाती कर दी है। सीओ को उनके क्षेत्र के दायरे में आने वाले थानों की सही ढंग से मानीटरिंग और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
जानिए किस सर्किल में रहेगा कौन का थाना 
सदर सर्किल में सदर कोतवाली, सैयदराजा, कंदवा व महिला थाना रहेगा। वहीं मुगलसराय सर्किल में मुगलसराय कोतवाली, अलीनगर व बबुरी थाना आएगा। सकलडीहा में सकलडीहा कोतवाली, धानापुर, धीना और बलुआ थाना रहेगा। चकिया में चकिया कोतवाली, इलिया थाना व शहाबगंज आएगा। नौगढ़ सर्किल में नौगढ़ व चकरघट्टा थाना रहेगा।
 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					

