fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

मिस वाराणसी चुनी गईं चंदौली की मुस्कान, छोटे शहर से भरी बड़े सपनों की उड़ान

रंधा सिंह

चंदौली। पीडीडीयू नगर निवासी मुस्कान दयाल मिस वाराणसी चुनी गई हैं। एसवी इवेंट प्लानर की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में कई प्रतिभागियों को पछाड़कर उन्होंने यह खिताब अपने नाम किया, जिससे उनका पूरा परिवार गदगद है। एक निजी विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुस्कान को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि शहर नहीं बल्कि सपने बड़े होने चाहिए।

पीडीडीयू नगर के पटेल नगर निवासी ऋषि दयाल और सुनीता दयाल की पुत्री मुस्कान पत्रकारिता से स्नातक करने के बाद वकालत की पढ़ाई कर रही हैं। 24 जुलाई को वाराणसी स्थित एक होटल में मिस वाराणसी प्रतियोगिता का फाइनल था। यहां मुस्कान को मिस वाराणसी के खिताब से नवाजा गया। मुस्कान ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि शहर नहीं बल्कि आपकेे सपने बड़े होने चाहिए। कोई भी रुकावट आप को सफल होने से नहीं रोक सकती। जो युवा खासकर युवतियां यह सोचती हैं कि बड़े शहरों में रहकर ही ग्लैमर की दुनियां में नाम कमा सकती हैं उनकी यह सोच गलत है। मुस्कान ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता और परिवार के सदस्यों को दिया। काफी मेहनत के बाद उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है।

Back to top button
error: Content is protected !!