fbpx
weatherचंदौली

Chandauli Weather : सूखा रहा जुलाई, मौसम विभाग ने अगले दो महीनों का जारी किया पूर्वानुमान, जानिये अगस्त व सितंबर में बारिश का हाल

चंदौली। जुलाई माह में चंदौली समेत पूर्वांचल के जिलों में सामान्य से 32 फीसद कम बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले दो महीनों को लेकर बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। हिंद महासागर में आईओडी परिस्थितियों के कारण अगस्त और सितंबर में अच्छी बारिश का अनुमान लगाया है। इस दौरान सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने यह आंकड़े पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की मानसून मिशन परियोजना के अंतर्गत विकसित मानसून मिशन कपल्ड फोर्कास्टिंग सिस्टम (MMCFS) मॉडल पर जारी किए हैं।


इसके अनुसार मानसून ऋतु के उत्तरार्द्ध (अगस्त+सितंबर) का पूर्वानुमान दृष्टिकोण यह बताता है कि भूमध्यरेखीय प्रशांत क्षेत्र में प्रचलित कमजोर अल-नीनो परिस्थितियों के मॉनसून ऋतु के दूसरे चरण में और तीव्र होकर मध्यम एल-नीनो के रूप में विकसित होने की प्रबल संभावना है। यह बारिश को प्रभावित करने वाला होगा, लेकिन इसी दौरान हिंद महासागर पर प्रचलित तटस्थ आईओडी परिस्थितियों के सकारात्मक हिंद महासागर द्विध्रुव के रूप में विकसित होने की भी प्रबल संभावना है, जो एल-नीनो के नकारात्मक प्रभाव को कुछ सीमा तक कम करेगा। इसके चलते मानसून ऋतु के उत्तरार्द्ध (अगस्त-सितंबर) के दौरान दक्षिणी-पश्चिमी अर्द्ध शुष्क मैदानों को छोड़कर प्रदेश (विशेष रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश) के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। जुलाई महीने के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में जहां सामान्य से 32 फीसद कम बारिश हुई। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य से 11 फीसद अधिक बारिश हुई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!